एक सुनसान गांव में स्थित खंडहर मकान के दरवाजे पर 'भूतों से सावधान रहे' की चेतावनी लिखी है. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घर दशकों से भुतहा है, जहां कई अनहोनी और अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं. लोगों ने यहाँ एक महिला और बच्चे को देखने के साथ-साथ रहस्यमयी आवाजें सुनने का दावा किया है.