scorecardresearch
 
Advertisement

75 Years of Independence: खेल के मैदान पर हिन्दुस्तान का कमाल, आजादी के 75 साल... बेमिसाल!

75 Years of Independence: खेल के मैदान पर हिन्दुस्तान का कमाल, आजादी के 75 साल... बेमिसाल!

भारत अपनी आज़ादी के 75 साल पूरे कर रहा है और इस मौके पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर फील्ड से जुड़े लोग इस जश्न में शामिल हो रहे हैं और 75 साल के ऐतिहासिक पलों को याद कर रहे हैं. अगर क्रिकेट की बात करें तो आज भारत इस फील्ड में नंबर एक है, भारत की टीम दमदार है और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई है. ओलिंपिक खेलों में भी भारत का स्वर्णिम काल शुरू हो गया है. विक्रांत गुप्ता के साथ देखिए खेल के मैदान पर हिन्दुस्तान का कमाल, आजादी के 75 साल... बेमिसाल!

Advertisement
Advertisement