एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री... जिसमें अवैध संबंधों में पति की हत्या का बेहद गंभीर आरोप एक महिला पर लगा है. इंदौर की सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम और राज कुशवाहा के संबंधों के चलते राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या कराई गई और इसमें भाड़े के हत्यारे भी शामिल हैं. देखें ये बुलेटिन.