एक ऐसा इलाका जहां देश के कानून से ऊपर भी एक कानून है. वो कानून जो इस इलाके के बाशिंदे खुद बनाते हैं और जिसके आगे देश की पुलिस और प्रशासन भी बेअसर है. इस अनोखे कानून की किताब में सबसे अजीबोगरीब कायदा है मोहब्बत के लिए.