सत्य सांई बाबा ने खुद कहा था कि उनकी मौत 96 साल की उम्र में होगी. जबकि 85 साल की उम्र में ही उनका देहांत हो गया. यानी बाबा के दावे से 11 साल पहले. अब इसी बात को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं और सवालों के साथ इस अफवाह ने भी ज़ोर पकड़ ली है कि सत्य साईं बाबा की जान बचाई जा सकती थी.