ढ़ोंगी बाबाओं की कतार में सबसे नए बाबा जुड़े हैं. बाकी बाबाओं की तरह इन्होंने खुद को सिर्फ भगवान घोषित नहीं किया, बल्कि बाकायदा एलान कर दिया कि इनके आश्रम में रहने वाली 16 हजार महिलाएं और लड़कियां इनकी रानियां हैं. यानी ये 16 हजार रानियों के भगवान निकले. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.