तेलंगाना की शक्ल में देश को 29वां राज्य मिला है. लेकिन 28 राज्यों या शहरों की ही बात करें तो शायद ही कोई जगह ऐसी हो जहां किसी की आबरू ना लुटी हो. बदायूं सुर्खियों में है. दिल्ली सुर्खियों में थी. कुछ दिन बाद बदायूं भी शांत हो जाएगा, क्योंकि ऐसा तो होता रहता है. इंसाफ के लिए जान जाती रहेगी, लेकिन आखिर इंसाफ कब मिलेगा.