वारदात के खास पेशकश में देखें कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के भीतर जब प्रद्युम्न की हत्या की गई तो वहां के सीसीटीवी कैमरों में क्या कैद हुआ. उन 17 मिनट के भीतर प्रद्युम्न के साथ ऐसा क्या हो गया कि एक हंसती-खेलती जिंदगी और एक पूरा परिवार तबाह हो गया. इस स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद दास्तां कैसे गुरुग्राम के पुलिस के पास है. देखें प्रद्युम्न हत्याकांड का पूरा सच...