हमारी और आपकी इस दुनिया में जासूसों की एक अलग ही रहस्यमयी दुनिया होती है. वो रहते तो हमारे बीच में ही हैं, लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाता. इन दिनों ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति के साथ-साथ पुलिस ने कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर देश के खिलाफ जासूसी करने का इल्जाम है. लेकिन जासूस हमेशा फरेबी और दगाबाज ही नहीं होते, वो देशभक्त भी होते हैं. देखें वारदात.