scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सामूहिक कत्ल, खुदकुशी के खौफनाक ट्रेंड ने उड़ाए दिल्ली पुलिस के होश

वारदात: सामूहिक कत्ल, खुदकुशी के खौफनाक ट्रेंड ने उड़ाए दिल्ली पुलिस के होश

दिल्ली-एनसीआर में पारिवारिक मर्डर की घटनाएं दिल दहलाने वाली हैं. चिंता की बात ये है कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. गाजियाबाद में एक शख्स ने बीवी बच्चों का कत्ल कर दिया इसके बाद खुदकुशी कर ली. गुरुग्राम में कुछ दिन पहले एक केमिकल इंजीनियर ने बीवी और बच्चों की कत्ल करने के बाद खुदकुशी कर ली थी. वहीं महरौली में सरकारी स्कूल के एक टीचर ने अपनी बीवी और बच्चों का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जरा सोचिए कि इन सब घटनाओं में एक बात कॉमन है कि परिवार के मुखिया ने ही इन वारदात को अंजाम दिया और मासूम बच्चों का कत्ल कर दिया. सवाल ये है, क्या लोगों का सब्र खत्म होता जा रहा है? क्या गुस्सा बेकाबू होता जा रहा है? क्या रिश्तों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है? सिर्फ महीने भर के अंदर दिल्ली, गुरूग्राम और गाजियाबाद में चार परिवार के 17 लोगों को उनके अपनों ने ही मौत के घाट उतार दिया. वारदात में जानें पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement