कोई शहर के बीचों-बीच सड़क से कहीं गुज़रे और अपनी मंज़िल पर पहुंचने से पहले ही अचानक बीच रास्ते गायब हो जाए, वो भी बीसियों जोड़ी आंखों के सामने, क्या ऐसा भी कभी होता है? लेकिन कई बार जो बात नामुमकिन लगती है, वो भी मुमकिन हो जाती है. ग़ाज़ियाबाद के एक नौजवान बिल्डर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वो अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे. अभी घर से महज़ पांच सौ मीटर की दूरी पर थे कि अचानक गुम हो गए. उन्हें ज़मीन खा गई या आसमान निगल गया,कोई नहीं जानता. देखें वारदात में इस घटना का पूरा सच.