यूपी में हाहाकार मचा है. राज्य के इस कोने से लेकर उस कोने तक जिधर देखो जुर्म ने बेखौफ अपने पांव पसार रखे हैं और राज्य की गद्दी पर जो लोग बैठे हैं वो मुजरिमों के दिलों में कानून का खौफ बिठाने की बजाए बस लफ्फाजी किए जा रहे हैं.