जो आया है उसे जाना है, अब वो इंसान हो या साल. साल 2019 की विदाई का वक्त आ गया है. हर साल की तरह ये साल भी गुज़र जाएगा. मगर इससे पहले कि हम 2019 को विदा करें और 2020 का स्वागत, आइए देखते हैं कि तमाम खुशियों के बीच ये साल कौन-कौन से ज़ख्म दे गया. देखिए साल 2019 की वो बड़ी वारदात जो देश और दुनिया में सुर्खियां बनीं.