दक्षिण भारत की फिल्मों से होते हुए जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' के जरिए हिंदी फिल्मों में एंट्री मारने वाली हीरोइने लीना मारिया हाल के वक्त की सबसे बड़ी चालबाज निकली. दो साल पहले दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने वाली लीना मरिया अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. लीना मारिया पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कई सौ करोड़ रुपये की ठगी का इलजाम है.
vardaat: special report on actress leena maria arrested with boyfriend in 100 crore fraud case