आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.