अब तक कभी भक्तों ने भी हिम्मत नहीं की कि वो राधे मां से सवाल पूछ सकें. फिर वैसे भी राधे मां ज्यादातर मौन व्रत मे ही रहती हैं, लेकिन बुधवार को मुंबई पुलिस मां को थाने में बिठा कर सवाल पर सवाल पूछ रही थी और मां जवाब दे रही थीं और इसी सवाल-जवाब के बीच ये चौंकाने वाला सच सामने आया कि राधे मां के पति डैडी हैं.
vardaat: radhe maa and her daddy connection