scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: तख्तापलट की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान?

वारदात: तख्तापलट की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान?

क्या पाकिस्तान एक और तख्तापलट की तरफ बढ़ रहा है? क्या पाकिस्तान में फिर मिलिट्री राज होगा? सरहद पार ये सुगबुगाहट तब से तेज़ है जब से पाकिस्तानी वज़ीर-ए-आज़म के दफ्तर से आर्मी चीफ़ जनरल कमर बाजवा के नाम एक चिट्ठी जारी हुई है. इस चिट्ठी ने बाजवा को अगले तीन साल के लिए सेना की कमान फिर से सौंप दी है. इसके साथ ही अब ये माना जाने लगा है कि दिखाने को बेशक इमरान खान पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म हैं, मगर मुल्क की असली कमान जनरल बाजवा के हाथों में है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement