आसाराम लगभग 10 महीने से जोधपुर जेल में बंद है और उनका बेटा नारायण साई करीब 7 महीने से सूरत जेल में. दोनों पर यौन शोषण और रेप का मुकदमा चल रहा है. दोनों के खिलाफ एक अहम गवाह का कत्ल हो गया है. ये गवाह अहम इसलिए था क्योंकि वो करीब 12 साल तक आसाराम के करीब रहा और नारायण साई की भी हरकत को करीब से देखता रहा.