हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बनी इस कब्र से लंबी कब्र कहीं नहीं होगी, वैसे भी इंसान जब कब्र खोदता है तभी गहराई नापता है, पर यहां ये कब्र तो खुद ही बन गई. और वो भी पहाड़ में बन रही एक सुरंग के 30 मीटर अंदर. फिलहाल इस कब्र में पिछले 8 दिनों से 3 ज़िंदा इंसान दफन हैं.