दिल्ली के नजदीक नोएडा के एक कब्रिस्तान से पिछले कुछ महीनों से लगातार लाशों की चोरी हो रही है. लोग अपनों को दफनाने के बाद पीछे मुड़ते नहीं कि मुर्दों का सीरियल चोर लाश चुरा कर ले जाता है. पर चुराता वो सिर्फ बच्चों की लाशे हैं. वो भी दफनाने के 24 घंटे के अंदर ही. पिछले 10 दिनों में यहां से तीन लाशें गायब हो चुकी हैं और पिछले छह महीने में छह से भी ज्यादा लाशें, वो भी बच्चों की.