दुनिया जिस ISIS से खौफ खाती है उस आतंकी संगठन को लगता है एक शख्स से डर. अपने ग्रुप के साथ आईएसआईएस का मुकाबला कर रहा इराक का ये रीयल लाइफ रैंबो अब तक अकेले 15 सौ से ज्यादा आतंकवादियों की जान ले चुका है और ये गितनी अब भी जारी है.