आसराम बापू तो याद होंगे? जी हां, वही आसाराम बापू जो पिछले सवा साल से ज्यादा वक्त से जेल के अंदर हैं. यौन शोषण के इल्जाम में. बाप के पीछे-पीछे बाद में बेटे नारायण साईं को भी इसी तरह के इल्जाम में जेल ले जाया गया. खबर ये है कि इन दोनों के जेल जाने के बाद से अब तक कुल छह लोगों पर जानलेवा हमला हो चुका है जो किसी ना किसी तरह से इन बाप-बेटे के केस से जुड़े हैं. इनमें से दो का तो कत्ल ही कर दिया गया. और दूसरा कत्ल इसी रविवार को हुआ है