उत्तर कोरिया के तानाशाह यानी मार्शल किम जोंग उन ना सिर्फ ज़िंदा हैं बल्कि सही-सलामत और तंदुरुस्त भी हैं. पिछले करीब दस दिनों से किम की सेहत और मौत की खबरें दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां बनी हुई थीं. इन सुर्खियों को हवा दे रही थीं किम जोंग उन की गुमशुदगी. जिन्हें 11 अप्रैल के बाद दुनिया ने देखा ही नहीं था. मगर अब बीस दिन बाद एक मई यानी शुक्रावार को किम जोंग उन अचानक सामने आकर खुद के ज़िंदा होने का सबूत दे गए. देखिए वारदात.