नोएडा के गौरव चंदेल का क़त्ल क्या महज़ एक हादसा था? गौरव चंदेल का कत्ल क्या दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय लुटेरों के कुख्यात गिरोह मिर्ची गैंग ने किया? क्या कत्ल का मकसद सिर्फ लूटपाट था? और क्या गौरव चंदेल के कत्ल की गुत्थी सचमुच सुलझ गई है? ये सवाल इसलिए हैं क्योंकि जिस नोएडा में गौरव चंदेल का कत्ल हुआ वही नोएडा पुलिस इन सवालों को लेकर चुप्पी साधे है. जबकि हापुड़ पुलिस दावा कर रही है कि उसने गौरव चंदेल के कातिल को पकड़ लिया है. ये कामयाबी वारदात के पूरे 20 दिन बाद मिली है.