मुंबई की चकाचौंध के बीच मौजूद कमाठीपुरा, इंसानियत और समाज दोनों के ही चेहरों पर एक तमाचा है. एशिया के सबसे पुराने रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की सहमी गलियों में ना जाने कितनी ही औरतों की मजबूरियां सिसक रही हैं.