scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: फर्रुखाबाद में 23 मासूमों को बचाने 7 घंटे चला 'ऑपरेशन हैपी बर्थडे'

वारदात: फर्रुखाबाद में 23 मासूमों को बचाने 7 घंटे चला 'ऑपरेशन हैपी बर्थडे'

दिल्ली से करीब साढ़े चार सौ किलो मीटर दूर यूपी के फर्रुखाबाद का करथिया गांव. गुरुवार दोपहर बाद अचानक इस गांव में अफरातफरी मच गई. गांववाले एक एक करके इस घर के नज़दीक जमा होने लगे. दरअसल इस घर में रहने वाले एक शख्स ने गांव के ही 23 बच्चों को बंधक बना लिया था. वो उन्हें बम से उड़ा देने की धमकी दे रहा था. बंधक बनाए बच्चों में गांव के तकरीबन हर घर का कोई ना कोई बच्चा शामिल था. लिहाज़ा बदहवासी का आलम बढ़ता जा रहा था. इसके बाद अचानक घर से फायरिंग की आवाज़ आने लगी तो लोग और घबरा गए. जो शख्स बच्चों को बंधक बनाकर फायरिंग कर रहा था वो इसी गांव का रहने वाला था. जिसका नाम सुभाष था. कत्ल के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा सुभाष जेल से अभी-अभी ज़मानत पर लौटा था. देखिए वारदात.

Advertisement
Advertisement