देश में जब तक लॉकडाउन था तब तक कोरोना वायरस भी कैद में था. मगर देश अनलॉक होते ही कोरोना का प्रसार भी तेजी से हुआ. देश भर में अब औसतन हर रोज कोरोना के 10 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. मगर सबसे बुरा हाल है देश के दो सबसे बड़े महानगरों मुंबई और दिल्ली का है. देश के करीब आधे मामले इन्हीं दो शहरों से हीं है. देश में अगर कोरोना ने सबसे ज़्यादा तबाही मचाई है तो इसी मुंबई शहर में. अकेले मुंबई में आंकड़े 50 हज़ार के करीब पहुंचने को हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े 1 लाख के करीब हैं. दिल्ली भी मुंबई की राह पर निकल पड़ा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या करीब 35 हजार के पास पहुंच गई है. देखिए वारदात.