वारदात में बात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट्स की. एनकांउटर स्पेशलिस्ट यानि वो शय जिसके नाम से ही अंडरवर्ल्ड के डॉन डरने लगते हैं, उनके भी पसीने छूट जाते थे. लेकिन कई बार ये भी देखने को मिलता है कि रिवाल्वर का ट्रिगर दबाने वाला हाथ जुर्म से हाथ मिलाता नज़र आता है और जब ऐसा होता है तो सवाल भी सिर उठाने लगते हैं यानी काउंटर वर्सेज एनकाउंटर.