क्या इराक के दो अमेरिकी सैनिक अड्डों पर हुए ईरानी हमले में अमेरिका को कोई नुकसान नहीं हुआ जैसा कि डोनल्ड ट्रंप कह रहे हैं? और क्या ईरान ने ये हमला सिर्फ अमेरिका को चेतावनी देने के लिए क्या था? दावे ईरान और अमेरिका दोनों कर रहे हैं. मगर इन्हीं दावों के बीच ईरानी सरकारी टीवी ने कुछ तस्वीरें जारी कर दी हैं. इन तस्वीरें में इरानी मिसाइलों को अमेरिकी सैनिक अड्डे पर गिरते हुए दिखाया गया है. हमले की तस्वीरें कुछ दूसरी अंतरराष्ट्रीय एजंसियों ने भी जारी की हैं.