scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 2025 तक भारत-PAK के बीच होगी जंग, परमाणु बमों का होगा इस्तेमाल!

वारदात: 2025 तक भारत-PAK के बीच होगी जंग, परमाणु बमों का होगा इस्तेमाल!

जंग कोई बच्चों का खेल नहीं होता ना जंग कभी भावनाओं में बह कर लड़ी जाती है. जंग के लिए पूरी तैयारी की जाती है. दुश्मन की ताकत और कमजोरी से लेकर अपनी तैयारी को देखना पड़ता है. फिर जंग के मैदान में आमने-सामने जब दोनों देश एटम बम से लैस हों तो खतरा हजार गुना बढ़ जाता है. मगर इन तमाम चीजों से हट कर अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तल्ख रिश्तों को देखते हुए ये अंदेशा जताया है कि आने वाले वक्त में दोनों के रिश्ते और खराब होंगे और 2025 तक दोनों देशों के बीच जंग हो सकती है. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement