इस दुनिया में एक से बढ़कर एक चोर और सुपर चोर हैं. लेकिन सुपर चोरों की इसी फेहरिस्त में अब जो नया नाम है, उसकी करतूत के आगे मानों दुनिया के बाकी चोर पानी भरते हैं. क्योंकि ये चोर सिर्फ लक्जरी गाड़ियां चुराता है और वो भी सीधे फाइव होटलों से.