scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: धर्मस्थला में GPR से लाशों की तलाश, SIT जांच में क्या नए खुलासे हुए?

वारदात: धर्मस्थला में GPR से लाशों की तलाश, SIT जांच में क्या नए खुलासे हुए?

धर्मस्थला में लाशों की तलाश जारी है. एक शिकायतकर्ता सफाई कर्मचारी ने दावा किया है कि उसने 1998 से 2014 के बीच सैकड़ों लाशें दफनाई हैं. एसआईटी ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक का उपयोग कर रही है. साइट नंबर 6 और 11ए से इंसानी कंकाल के अवशेष और हड्डियां बरामद हुई हैं.

Advertisement
Advertisement