scorecardresearch
 
Advertisement

Happy Women's Day, लेकिन एक नजर इधर भी!

Happy Women's Day, लेकिन एक नजर इधर भी!

पूरी दुनिया वूमेंस डे यानी महिला दिवस मना रही है. रेडियो, टीवी, अखबार, फेसबुक समेत सोशल मीडिया पर महिलाओं के लिए अच्छी-अच्छी बातें हो रही हैं. महिलाओं की आजादी, उनकी तरक्की, उनकी तपस्या, समानता का अधिकार सबके गुण गाए जा रहे हैं. लेकिन एक कोना ऐसा भी है, जहां आज भी हम में से हर कोई झांकने से बचता है.

Advertisement
Advertisement