कुछ लोग एक अर्थी को लेकर दिल्ली के एक श्मशान में पहुंचते हैं. वहां बाकायदा पंडित से मिलते हैं और अंतिम संस्कार से पहले की शुरुआती सारी रस्मों को पूरी करते हैं. अब बस अर्थी को चिता पर लिटाने की बारी थी, पर ऐसा हो नहीं पाया. क्योंकि उससे पहले ही अर्थी के साथ आए तमाम लोग बेहद ही रहस्यमयी तरीके से अर्थी को श्मशान में ही छोड़कर गायब हो जाते हैं.
Vardaat: Poeple keep womans body on pyre and leave