scorecardresearch
 
Advertisement

ये है डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा, करोड़ों में है रोजाना का खर्च!

ये है डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा, करोड़ों में है रोजाना का खर्च!

हैरतंगेज़... बेजोड़... बेमेल... अभेद... इन लफ्ज़ों को मिलाकर अगर कोई चीज़ बनती है. तो वो है दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सुरक्षा. जिससे पार पाना किसी के बूते की बात नहीं. वो जहां उड़ते हैं. जहां चलते हैं. जहां टहलते हैं. वहां-वहां एक अभेद सुरक्षा कवच उनके साथ साथ चलता है. डोनल्ड ट्रंप का प्लेन- एयरफोर्स वन, डोनल्ड ट्रंप की कार- द बीस्ट, डोनल्ड ट्रंप के सुरक्षा कमांडो- नेवी सील, डोनल्ड ट्रंप की सुरक्षा एजेंसी- सीआईए. ये सारे मिलकर एक ऐसा सुरक्षा घेरा तैयार करते हैं जिससे पार पाना लगभग नामुम्किन है. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement