Russia-Ukraine War: तो क्या वाकई यूक्रेन चोरी-छुपे डर्टी बम बना रहा था? कम से कम रूस ने यूक्रेन पर जो नया इल्ज़ाम लगाया है, वो कुछ ऐसा ही है. रूस का कहना है कि यूक्रेन अपने चेर्नोबिल के ख़राब पड़े न्यूक्लियर प्लांट में डर्टी बम डेवलप करने में जुटा था, ताकि इन बमों के धमाके से रेडियोएक्टिव प्रदूषण फैले और वो बड़े पैमाने पर बर्बादी फैला सके. हालांकि यूक्रेन ने इन इल्ज़ामों से इनकार किया है. दुनिया में बहुत से लोग रूस के इस इल्ज़ाम को उस पर यूक्रेन के साथ और सख़्ती करने के एक बहाने के तौर पर देख रहे हैं. डर्टी बम असल में वो बम होता है, जिसमें विस्फोटक के साथ रेडियोएक्टिव मेटेरियल मिलाकर धमाका किया जाता है ताकि धमाके के साथ-साथ रेडियोएक्टिव प्रदूषण फैले और बर्बादी ज्यादा हो.
Russia-Ukraine War: The war, now in its 12th day, has caused 1.5 million people to flee Ukraine. Meanwhile Russia claimed that Ukraine was developing dirty bombs at its Chernobyl nuclear plant. Watch this video to know more.