scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत मामले में जांच तेज, CBI ने प्लानिंग कर शुरू की तफ्तीश

सुशांत मामले में जांच तेज, CBI ने प्लानिंग कर शुरू की तफ्तीश

इधर दिल्ली से सीबीआई के पांच तेज़ तर्रार अफसरों की टीम सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची और उधर सच्चाई सामने आने की उम्मीद लिए बैठे सुशांत के करोड़ों फैंस के दिलों को करार आ गया. लेकिन मुंबई पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने जिस तेज़ी और जिस रफ्तार से इस मामले की जांच शुरू की, वैसा कम ही देखने को मिलता है. सीबीआई ने पूरी प्लानिंग से इस केस की तफ्तीश शुरू की. गुरुवार की शाम सीबीआई टीम ने मुंबई पहुंचने के बाद सबसे पहले औपचारिक तौर पर मुंबई पुलिस से इस केस का हैंडओवर लिया. उसने अपनी तफ्तीश की शुरुआत इस मामले के एक अहम चश्मदीद और सुशांत सिंह के कुक रहे नीरज सिंह से पूछताछ के साथ की. सीबीआई ने नीरज से 13 और 14 जून की दरम्यानी रात से लेकर 14 जून की दोपहर तक के सारे घटनाक्रम के बारे में तो पूछताछ की ही, अफसरों ने नीरज से सुशांत और रिया के रिश्तों और 8 जून को रिया के सुशांत का घर छोड़ने के बारे में भी जानकारी जुटाई. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement