18 साल बाद आज एक बार फिर तंदूर धधक उठा. 18 साल बाद आज एक फैसले ने एक बार फिर से उस तंदूर कांड को जिंदा कर दिया जिस तंदूर से निकली तपिश ने तब पूरे देश को तपा दिया था. पहली बार 18 साल पहले लोगों को पता चला था कि कभी किसी इंसान को तंदूर में भी भुना जा सकता है. जी हां, 18 साल पहले हुए उसी चर्चित तंदूर कांड के मुख्य आरोपी सुशील शर्मा की फांसी की सज़ा को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उम्र कैद में बदल दिया.