सीबीआई की अब तक की जांच बेशक खुदकुशी की तरफ इशारा कर रही हो, लेकिन आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले वो सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कर लेना चाहती है. साथ ही मुंबई के कूपर अस्पताल में रखे उनके विसरा की एक बार बारीकी से जांच कर लेना चाहती है जिससे ये साफ हो जाए कि सुशांत ने वाकई खुदकुशी की थी या फिर किसी ने उनका कत्ल कर दिया. खास बात ये है कि सुशांत की विसरा जांच के लिए सीबीआई इस बार वो तकनीक अपनाने जा रही है, जो दुनिया की टॉप एजेंसियों में से एक यानी अमेरिका की एफबीआई अपनाती है. देखिए वारदात, सईद अंसारी के साथ.