गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के क़रीबी और अकाली नेता विक्की मिद्दूखेड़ा की दिन दहाड़े मोहाली में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उधर, मोहाली से दूर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में एक दूसरे केस के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया था. मगर गिरफ्तारी के बाद उन्हीं में से एक ने ख़ुलासा किया कि मोहाली में विक्की मिद्दूखेड़ा के क़त्ल के पीछे एक पंजाबी सिंगर के मैनेजर का भी हाथ है. ये जानकारी दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस से साझा की लेकिन इससे पहले कि पंजाब पुलिस उस पंजाबी सिंगर के मैनेजर तक पहुंचती, वो ग़ायब हो गया. दस अगस्त 2021 से ग़ायब वो मैनेजर कोई और नहीं बल्कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का अपना मैनेजर शगनप्रीत सिंह था. बाद में पता चला कि शगनप्रीत ऑस्ट्रेलिया भाग गया और बस शगनप्रीत के ऑस्ट्रेलिया भागने के साथ ही सिद्धू मूसेवाला के क़त्ल की स्क्रिप्ट लिखी जानी शुरू हो गई. देखें वारदात.