एक ऐसा खतरनाक खेल जिसमें जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ और सिर्फ सेकेंड के चौथे हिस्से का फासला बाकी रह जाता है. खौफ का वो खेल जो मौत के ट्रैक पर खेला जा रहा है और सबसे ताजा ये खेल खेला गया रविवार को गाजियाबाद रेलवे ट्रैक पर. जिसमें तीन दोस्तों की जान चली गई.