दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक व धर्मगुरु आशुतोष महाराज को दस साल पहले क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था. लेकिन उनके शिष्य ये मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि आशुतोष महाराज गहरी समाधि में लीन हैं. अब यूपी की राजधानी लखनऊ के आनंद आश्रम में साध्वी गुरु मां आशुतोषांबरी ने बीते 28 जनवरी को उन्हें वापस लाने के लिए समाधि ले ली.
Ashutosh Maharaj took samadhi 10 years ago. Now his disciple Sadhvi Ashutoshamvari has taken Samadhi on January 28, 2024, to bring back her mentor. Watch Vardaat.