हवस, रंगीनियां और बेशर्मी जैसे लफ्जों को सुनकर आपके जेहन में जो तस्वीर कौंधती है, वो कैसी है? यकीनन उस तस्वीर में साधु-संतों, पुजारी और बाबाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी. लेकिन मिलिए दुनिया के कुछ ऐसे ही बाबाओं से जो हवस और रंगीनियों में इस कदर डूबे हैं कि उनकी करतूतें देख और सुनकर कोई भी शर्म से पानी-पानी हो जाए.