सात साल पहले दिल्ली के दिल पर सिलसिलेवार हमला होता है. कई बम फटते हैं और कई बेगुनाह मारे जाते हैं. पर इस हमले के गुनहगार उसी भीड़ का फायदा उठा कर बच निकलते हैं. आगे के हमलों के लिए. मगर तभी 12 साल का एक बच्चा सामने आता है.