मुर्दाघर, यानी खामोशी और सन्नाटे में लिपटी वो जगह जिसके दरोदीवार पर सिर्फ और सिर्फ मौत लिखी होती है. पर अगर मुर्दाघर का यही वीराना अचानक आबाद हो उठे तो आप क्या समझेंगे? जाहिर है आप कहेंगे कि भला मुर्दाघर कैसे आबाद हो सकता है? पर ऐसा हुआ है.