नगालैंड में जो कुछ हुआ, उसने अचानक ही पूरे देश को माथापच्ची करने पर मजबूर कर दिया. छात्रों ने रेप के इल्जाम में गिरफ्तार एक शख्स को एक ऐसी भयानक मौत दी कि अगर ये मंजर आईएसआईएस और तालिबान के आतंकवादियों ने देखा होता, शायद उन्हें भी इस बात का इत्मीनान हो जाता कि ऐसी कबिलाई सोच को जीने वाले दुनिया में एक वही अकेले नहीं हैं.