तीस हज़ार फीट की ऊंचाई पर एक विमान उड़ रहा होता है. सब कुछ ठीक था. पर तभी अचानक ना सिर्फ विमान का जमीन से कनेक्शन टूट जाता है बल्कि वो रडार से भी गायब हो जाता है. सबको यही लगता है कि प्लेन शायद क्रैश कर गया. मगर फिर अचानक पता चलता है कि जमीन से संपर्क टूटने के बावजूद विमान आसमान में करीब सात घंटे तक उड़ता रहा. तो क्या दस दिन पहले 239 मुसाफिरों को लेकर उड़ा मलेशिया एयरलाइंस का विमान अपहर्ताओं के कब्जे मे है?