मुंबई हमले के गुनहगारों को भले ही लश्कर ने शुरू में शहीद कहा था, लेकिन उसी लश्कर का मानना है कि मुंबई पर हमला करने वाले दसों आतंकवादी जिनमें अजमल कसाब भी शामिल था ने कई बड़ी गलतियां की थीं. लिहाजा लश्कर अब आतंकवादियों की क्लास लगा रहा है और नाम है स्पेशल कसाब क्लास.