मध्यप्रदेश पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को कुल 3 हत्या करनी थी. एक अपनी पत्नी का दूसरा साली और तीसरा अपने साथी पुलिस अफसर का. दो हत्याएं वो कर चुका था, बस उसे अपने साथी पुलिस वाले का कत्ल करना था. इसके बाद उसे खुद भी मर जाना था. इसके लिए उसने बकायदा सुसाइड नोट भी लिखा था. लेकिन वो तीसरा मर्डर करता. इससे पहले पुलिस को खबर लग गई. देखिए फिर क्या हुआ.