scorecardresearch
 
Advertisement

1 साल बाद खुला राज, देखें लड़की के ‘ब्लाइंड मर्डर’ की कहानी

1 साल बाद खुला राज, देखें लड़की के ‘ब्लाइंड मर्डर’ की कहानी

एक साल पहले एक कुत्ते के मुंह में एक इंसानी हाथ मिला. फिर पुलिस ने उस हाथ की मदद से लाश का सिर ढूंढा और आखिर में पूरी लाश मिली. ये लाश एक जवान लड़की की थी. जिसे अपने घर से करीब 300 किमी दूर इस बेरहमी से मारकर दफ्नाया गया था. एक साल तक तो पुलिस लड़की की पहचान तलाशने के लिए भटकती रही. मगर पुलिस के एक अनोखे आइडिया ने ऐसा कमाल दिखाया कि लड़की की पहचान तो मिली ही, उसका कातिल भी मिला और इस जगह से उसका कनेक्शन भी मिल गया. देखें वारदात.

Advertisement
Advertisement